Mahindra Thar Roxx हो गयी हे लॉन्च – 5 डोर मॉडल के साथ सब कुछ नया

अभी तक Mahindra ने केवल base MX1 trim level की कीमतों का खुलासा किया है, अन्य सभी वेरिएंट की डिटेल्स आपको यहाँ देखने मिलेगी.

Mahindra ने कुछ नया और रोमांचक लाने और दिखाने की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए 15 अगस्त 2024 को अपनी नयी mahindra thar roxx को लॉन्च किया है.

यह लोगो को इंतजार करवाने वाला महिंद्रा Thar का 5-door वर्शन है जिसने अकेले दम पर SUV लाइफस्टाइल में अपनी एक जगह बनायीं है.

महिंद्रा थार रॉक्स वॉकअराउंड(Mahindra Thar Roxx Walkaround)

Mahindra ने अभी पुरे लाइनअप को लॉन्चन करते हुए सिर्फ Base MX1 Trim को ही लॉन्च किया है. Thar Roxx की Ex-showroom प्राइस पेट्रोल वैरिएंट में 12.99 लाख रूपये है और MX1 diesel की Ex-showroom प्राइस 13.99 लाख रूपये है. महिंद्रा launch event में सिर्फ अपने mahindra top model को ही प्रदर्शित कर रहा था बल्कि हमें तो TharRoxx की सीटिया और बेल्स चाहिए थे.

Mahindra Thar Roxx Boot

महिंद्रा ने इस बार कार को एक नयी mahindra grill दी है जिसका कलर गाड़ी के बॉडी कलर जैसा है. उसमे नए bumper भी दिए गए है जो पहले से भी ज्यादा दमदार और मस्कुलर लग रहे है. थार Roxx में LED Headlight को भी दिया गया है और उसके साथ LED DRL भी मौजूद है.

गाड़ी में सामने की और हम Level-2 ADAS के लिए विंडशील्ड पर कैमरा भी देख सकते हैं. इसमें साइड में से मुख्य आकर्षण 19 इंच के बड़े पहिये और 255 सेक्शन टायर के साथ का shod है. 3 – door Thar में पीछे की और डिस्क ब्रेक नहीं था तो इसमें दिया गया है.

Thar Roxx की विशेषता के रूप में पीछे के दरवाजे के ऊपर एक अजीब सी किंक को दिखाया गया है. Jeep Wrangler की डिज़ाइन से जितना हो सके उतना अलग दिखने के लिए यह जरुरी था. अगर अन्य हाईलाइट के रूप में देखे तो pillar-mounted rear door handle और आगे के दरवाजो के लिए wide aperture दिखाया गया है.

महिंद्रा की इस गाड़ी में अंदर और बहार जाने के लिए एक side-step aiding है. और पूरी तरह से metal roof जो अब फिक्स है जो बदल नहीं सकता. Thar Roxx डिज़ाइन को Jeep Wrangler के डिज़ाइन से करीब लाने वाला इसका पिछले दरवाजा है जो उससे सिमिलर है. पीछे की और हमें LED tail lights और 2 स्टेप में बनाया गया rear tailgate मिलने वाला है.

Read also : Mahindra Thar Roxx टर्बो पैट्रोल इंजन – बढ़िया माइलेज के साथ

Major interior upgrade

Thar Roxx ने खुद को अंदर की साइड से बहोत ही चेंज किया है. महिंद्रा Thar रोक्क्स के इंटीरियर में एक नयी रौनक है, Thar Roxx में 3-door मॉडल की तुलना में बहोत अधिक सुविधाएं है.

देखा जाये तो इसमें 10.2 इंच की स्क्रीन जो wireless android है, साथ साथ apple car play, 10.2-inch instrument screen navigation सिस्टम के साथ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, बड़ा बूट और स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावर क बारे में बात करे तो Mahindra ने केवल MX1 Trim level का ही खुलासा किया है. पेट्रोल इंजन में 160 BHP की पावर और 330 NM है और diesel इंजन में 150 BHP की पावर और 330 NM की टॉर्क है. और दूसरे महिंद्रा के मॉडल को आज दिखाया जाये गए तो बने रहे हमारे साथ.

Leave a Comment