Tata Nexon EV Discount
Tata Passenger Electric Mobility Ltd. (TPEML) ने अगस्त 2024 महीने में एक के बाद एक डिस्काउंट की सीरीज पेश की है, और इसमें electric vehicles को विशेष लाभ दिए है. ये डिस्काउंट कंपनी के ICE Model के दी गयी स्पेशल प्राइसिंग का पालन करती है.
Tata EV Green बोनस अगस्त 2024 – Tiago, Punch
Tiago EV, Punch EV और Nexon EV पर मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से मिलने वाला डिस्काउंट 10,000 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक हैं जो सिर्फ 7-31, अगस्त, 2024 तक ही मान्य है.
Tata Motors, XE और XT मिड-रेंज मॉडल की की बात करे तो सबसे किफायती EV, MY24 मॉडल के लाभ के रूप में 10,000 रुपये की छूट मिलेगी. Tiago EV XY की अलग रेंज पर 50,000 रुपये तक की ये ऑफर दी जा रही है. Tiago XZ+ 3.3 kW पर 40,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है और जबकि Tiago EV 7.2 kW के साथ XZ+ Teck Lux variant पर 25,000 रुपये का बेनिफिट दिया जा सकता है. MY23 Tiago EV में ऑफर के में MY24 बोनस के रूप में 15,000 की ऑफर दी जाएगी. इस प्राइस में सभी TAX और GST भी शामिल है.
Tata Curvv EV आ गयी हे डीलर्स के पास, देखे अंदर, बहार और आगे की एक जलक, जानिये क्या कुछ है ख़ास
Punch EV रेंज के 3.3kW mid-range वैरिएंट में पुरे 10,000 रूपये और 7.2kW long रेंज के लिए 30,000 रूपये की छूट दी जा रही है. यह दोनों 4 मिटेर लम्बी गाड़ियों की सेगमेंट Tata Punch, ICE (पेट्रोल और CNG) और EV दोनों में मिल जाने वाली है. हाल ही में सिर्फ 34 महीनो के अंदर 4 लाख गाड़ियों की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगर हम fuel tank capacity की बात करे तो tata की nexon गाड़ी की fuel capacity 44L की है.
Tata EV Green Bonus August 2024 – Nexon
Tata Nexon EV MY24 रेंज इस डिस्काउंट ऑफर का एक हिस्सा है. Nexon 3.0 मिड-रेंज क्रिएटिव+ के लाभ 20,000 रुपये हैं, और फियरलेस और फियरलेस+ वेरिएंट के खरीदार की बात करे तो 1,00,000 रुपये तक के लाभ मिल सकते है, जबकि फियरलेस+एस अब 1,10,000 रुपये तक सस्ती हो गयी है.
Tata Nexon 3.0 EV में लगभग 1,20,000 रूपये तक का ग्रीन बोनस उपलब्ध है जिसके Empowered + और Dark Empowered + वैरिएंट भी है जिसमे आपको बोनस लाभ मिल सकता है. टाटा नेक्सन की MY23 रेंज में दिया गया लाभ MY24 मॉडल के लिए पेश किए गए लाभ से 25,0000 रुपये अधिक दिया जा रहा है.
साथ साथ टाटा कंपनी अपनी SUV और गाड़ियों को लांच करते समय ये बखूबी ध्यान रखते है की उनके कस्टमर की सेफ्टी और सुविधा पूरी रहे.