Mahindra Thar Roxx टर्बो पैट्रोल इंजन – बढ़िया माइलेज के साथ

Mahindra Thar Roxx

Mahindra की एकदम बढ़िया कार जिसका सबको इंतजार था वो कार मार्केट में जल्द ही आ रही है. इस कार का टीजर जब से यूट्यूब में लॉन्च हुवा तबसे सब लोग इसकी लॉन्च डेट आने का इंतजार कर रहे है. महिंद्रा ने ऑफिसियल तोर पर अपनी इस कार को लॉन्च कर दिया है लेकिन हम आपको बता दे की अभी तक लॉन्च डेट को रिवील नहीं किया है.

आपको ये जानकर हैरानी होगी की इसमें आपको 3.200 CC का टर्बो पेट्रोल इंजन आने वाला हे, आपको इसमें 21KM की माइलेज और कई सरे नए फीचर मिल जायेंगे. चलिए फिर हम पूरा अपडेट और प्राइस विस्तार से देखते है.

Mahindra Thar Roxx का भयंकर परफॉरमेंस

हम आपको बता दे की इस कार में आपको जबरजस्त टर्बो इंजन 2000CC के साथ मिलने वाला है, यह इंजन लगभग 117 BHP की पावर 320 Nm जेनेरेट करता है. बता दे की इस कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. हमारे एहवालो के मुताबिक इस कार में लगभग आपको 21 KM का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा जो आपको बेहतरीन आनंद दिलाएगा.

Thar Roxx – स्टाइलिंग और फीचर्स

3-डोर मॉडल की तुलना में, थार रॉक्स में फ्रंट ग्रिल और बम्पर में अपडेट किय६े गए है, सामने से समग्र प्रोफ़ाइल अभी भी काफी हद तक 3-दरवाजे वाले मॉडल जैसा ही दिखाई देगा।

Thar Roxx – प्राइसिंग

महिंद्रा को कार के लॉन्च के समय अपने लिमिटेड प्राइस ऑफर्स पेश करने के लिए बखूबी जाना जाता है, Thar RWD Variant को पिछले साल पहली 10,000 बुकिंग सिर्फ और सिर्फ 9.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था. एक बेहतरीन स्टार्टिंग सेल्स के लिए Mahindra Thar Roxx को 11 लाख रुपये की अंदाजित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

कार की लॉन्च डेट

सूत्रो के अनुसार अभी तक कार की कोई लॉन्चिंग डेट कंपनी की तरफ से नहीं दी गयी है. लेकिन बताया जा रहा हे की 15 August 2024 तक ये कार मार्केट में आ सकती है. इससे जुडी साडी अपडेट जानने के लिए हमारे WHATSAPP GROUP को जल्दी से जॉइंट कर ले.

Hyundai Grand i10 NIOS CNG आ गयी हे अपने नए अंदाज और किफायती दाम में, देख लीजिए खूबियां

 

1 thought on “Mahindra Thar Roxx टर्बो पैट्रोल इंजन – बढ़िया माइलेज के साथ”

Leave a Comment