Classic 350 फेसलिफ्ट के बाद लॉन्च हुयी Meteor 350 और Royal Enfield Bullet 350

अपडेटेड Royal Enfield Bullet 350 और Meteor 350 के साथ, हम Classic 350 फेसलिफ्ट में सभी बेहतरीन और अधिक सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं

Royal Enfield Classic 350, Hunter 350, Bullet 350 और Meteor 350 जैसे उत्पादों के साथ sub-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में हावी होगी. classic 350 का नया अपडेटेड वर्जन 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद, Royal Enfield कंपनी द्वारा Bullet 350 फेसलिफ्ट और Meteor 350 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने की पूरी उम्मीद लगायी जा रही है.

Updated Royal Enfield Bullet 350, Meteor 350

Bullet 350 और Meteor 350 के नए वर्जन में एक अचे वैरिएंट की सम्भावना जताई जा रही है. यह बाइक नए नए रंग और अलग अलग विकल्प के रूप में पेश की जा सकती है. LED टेल लैंप और पायलट लैंप Meteor 350 facelift के सभी वैरिएंट को स्टैण्डर्ड बनाते है. Meteor 350 पहले से ही एलईडी हेडलैंप दे रहा है.

Meteor 350 Front View

नए बदलाव

Bullet 350 फेसलिफ्ट में Meteor 350 और Classic 350 फेसलिफ्ट की तुलना में काम बदलाव होने की सम्भावना है. नयी Bullet 350 को सितम्बर 2023 में लॉन्च किया गया था वो एक साल जितनी पुराणी है, ये शायद आखरी 350cc royal enfield बाइक थी जिसे नया इंजन और चेसिस के साथ बदलके लॉन्च किया गया था.

अभी ये देखना होआ की क्या Bullet 350 facelift और Meteor 350 Facelift में कुछ नए और बेहतरीन फीचर्स को पेश किया जायेगा या नहीं. Royal Enfield बाइक को उसकी मजबूक रोड उपस्थिति, बेहतरीन प्रदशन और पॉवरफुल एग्जॉस्ट नोट के लिए बहोत ज्यादा पासंग किया गया है. कस्टमर के साइड से देखे तो उनको एडवांस टेक्निकल फीचर्स चाहिए तो उस हिसाब से नए अपग्रेड बाइक में आ सकते है.

मौजूदा bullet 350 में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट जैसे काफी सरे जरुरी टेक्निकल सेटअप उपलब्ध है. यह नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल जब पिछले साल new generation bullet 350 पेश की गयी थी उसका हिस्सा था. यह चेंज किसी बड़े बदलाव में तप्दील हो उसकी कोई सम्भावना लग नहीं रही है, साथ ही साथ में bullet 350 में USB Port की सुविधा भी दी गयी है.

Meteor 350

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें!

Meteor 350 के नए फीचर्स

अपने कंस्यूमर्स के अलग अलग ग्रुप के लिए Meteor 350 में नयी टेक्निकल फीचर्स आने की सम्भावना है. ये ग्रुप में young generation group बड़े रूप से शामिल किया गया है. अभी Meteor 350 retro-inspired, digital-analogue instrument panel से साथ उपलब्ध है. इसमें एक floating LCD Screen और Tripper navigation भी शामिल है और clutch lever के निचे USB पोर्ट भी दिया गया है. रॉयल एनफील्ड ऍप की मदद से बाइक चलने वाला चलते समय call alert और कई और सुविधा का उपयोग कर सकता है.

Bullet 350 New Variant

बड़े मैकेनिकल अपडेट नहीं है (No Major mechanical updates)

Bullet 350 फेसलिफ्ट और Meteor 350 फेसलिफ्ट में 349CC सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन ही उसे किया जायेगा जो 20 bhp और 27 Nm का पावर उत्पन्न करता है और इसे अधिकतर जाने तो इसमें 5 speed कॉन्स्टैंट गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम को भी वैसा ही रखा गया है. बुलेट 350 में फ्रंट में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया गया है.

ब्रेकिंग सेटअप की बात करे तो इसमें 300 mm और 270 mm डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है. Meteor 350 में ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के लिए एक से ही कॉन्फिग्रेशन है. दोनों बाइक में dual-channel ABS सिस्टम के साथ पेश किया गया है. हलाकि bullet 350 में ट्यूब और टायर के साथ स्पोक व्हील भी है, Meteor 350 में alloy wheels और tubeless टायर्स का इस्तेमाल अलग अलग वैरिएंट के साथ किया गया है.

Yamaha MT 09: ब्रांडेड फीचर्स और Y-MT फीचर के साथ…

 

Meteor 350 Facelift का प्राइस

पॉवरट्रेंस दोनों बाइक में सामान ही रहेंगे. Bullet 350 facelift और Meteor 350 Facelift का प्राइस रेंज उसके अपडेट के आधार पर थोड़ा बहोत बढ़ सकता है. ये अभी बाजार में 1.74 लाख और 2.06 लाख रुपयों में अपनी शरुआती कीमत पर मिल रहा है.

Leave a Comment