TVS Raider 125
आज सभी को बाइक चाहिए, अगर आप भी एक नहीं बाइक खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए अछि खबर लेकर आये है. TVS ने अपनी दमदार धांसू बाइक लौंच कर दी है. ये बाइक के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो वो एकदम दमदार है. हम TVS की धांसू बाइक Raider 125 के बारे में बात कर रहे है. ये दमदार बाइक अपने पॉवरफुल इंजन, जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक के लिए फेमस है. चलिए जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल्स में.
धांसू फीचर्स के साथ(TVS Raider 125 Features)
TVS Raider में आपको मिलेंगे एकदम धांसू फीचर्स, जी है इस बाइक में आपको बेहतरीन डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओड़ो मीटर, फ्यूल गेज, लौ फ्यूल इंडिकेटर, लौ बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. अगर आपको बाइक राइडिंग पसंद हे तो आपके लिए यह बेस्ट है.
दमदार इंजन, जबरदस्त माइलेज
इस बाइक के इंजन की बात करे तो एक धांसू इंजन जो आपको जबरदस्त पिकअप और माइलेज देगा. इसमें आपको 124.8 CC का 60KM/Liter की माइलेज देने वाला एयर और ऑइल कूल्ड इंजन मिलता है. अगर आप कही दूर लॉन्ग ड्राइव में जाना चाहते है तो आपको बार बार पेट्रोल नहीं भरवाना पड़ेगा.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें!
कीमत यहाँ देखे(TVS Raider 125 Price India)
अगर कीमत की बात करे तो आपको बता दे की यह दमदार बाइक आपको सिर्फ 1.18 लाख में मिलने वाली है. यह इसकी x-Showroom प्राइस है. बजट के हिसाब से इस बाइक में दिए गए फीचर्स बेस्ट है, आप अपने बजट में दमदार फीचर्स वाली बाइक घर ला सकते है.
अगर आप एक ऐसी स्पोर्ट बाइक की तलाश में है जो आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर्स में बेस्ट मिले तो आप TVS की Raider 125 को अपनी लिस्ट में जरूर दाल सकते है. एक बार जरूर इस बाइक की राइड लेके देखे और आपका एक्सपीरियंस हमें बताये.