Citroen (सिट्रोएन) ने अपनी नयी कार Citroen Basalt Coupe SUV पेश की है जो citroen की कार लिस्ट में 5th नंबर की लॉन्च होने वाली कार हे, ये कार Tata curvv को टक्कर देने वाली हे. citroen car के कुछ टीजर और डिज़ाइन पहले से ही बहार आ गयी थी लेकिन अब कंपनी ने अपनी नयी SUV Car का प्रोडक्शन रेडी वर्शन पेश कर दिया है. कंपनी citroen अगस्त में अपनी ये बेस्ट कार लॉन्च करने जा रही हे जिसके साथ इसके लिए बुकिंग भी खुलने वाले है.
Citroen Basalt SUV भारत में
कंपनी ने अभी तक अपनी ये कार भारत में लॉन्च नहीं की हे लेकिन उसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल लोगो के सामने पेश कर दिया है. एक्सपर्ट्स की माने तो ये कार अपनी ऑफिसियल तरीके से अपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा करने वाली है जो अगस्त में लॉन्च हो सकती है.
लाजवाब हे citroen SUV की डिज़ाइन
फीचर्स के रूप में ये कार Citroen C3 Aircross के साथ काफी हद तक मिलती है. LED हेडलैंप सेटअप, LED DRLs, sloping roofline, और कार के आगे और पीछे सिल्वर फॉक्स प्लेट्स दी गयी है, पीछे की ओर कार में रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स, ब्लैक-आउट बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है.
कार के एडवांस फीचर्स
Basalt एक पहली citroen बनने वाली हे जिसके इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है, कार में आगे के डैशबोर्ड पर c3 जैसी ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, नयी उपहोल्स्टरी, और बहोत सरे नए अचे फीचर्स दिए गए है. बेसिक लेवल पे C3 Aircross में जो फीचर्स हे वैसे इसमें भी हे ही, जैसे की TPMS, वायरलेस एंड्राइड और एप्पल ऑटो कार प्ले, आटोमेटिक क्लीमेंट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश करते ही स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइवर की डिस्प्ले और टिल्ट-अडजस्टेबले स्टीयरिंग अपने नए पैकेज में उपलब्ध हे.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें!
Citroen Basalt का इंजन, परफॉरमेंस, और स्पेसिफिकेशन
citroen basalt अपने 1.2 liters टर्बो पेट्रोल इंजन जो की आउटपुट के दौर पे 109bhp और 190Nm का टार्क जेनेरेट करते है, 6 स्पीड मैन्युअल यूनिट इसमें आने की आशा है, जब्कि 6 स्पीड आटोमेटिक यूनिट भी लॉन्च के समय आ सकता है.
Citroen Basalt की माइलेज रेंज 18.7 kmpl से 19.5 kmpl (मैन्युअल) और 18.7 kmpl की बेस्ट रेंज देने का कंपनी दवा करती है.
कार की कीमत
Citroen Basalt अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं की हाई हे लेकिन इसकी कीमत Rs. 12.00 लाख से लेकर – Rs. 15.00 लाख तक की दी जा रही हे जो अपने वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.
FAQS
कोनसे वैरिएंट आने वाले है?
अभी तक तो कंपनी ने कार के 3 नए वैरिएंट ऑफर किये है जिसमे namely You, Plus और Max शामिल है.
क्या Citroen Basalt एक सेफ कार है?
citroen ने अभी तक Basalt coupe-SUV को किसी भी सेफ्टी रेटिंग्स के साथ टेस्ट नहीं किया है.
1 thought on “Citroen Basalt SUV आ गयी है TATA curvv की बोलती बंध करने अपने अंदाज में, कीमत सिर्फ इतनी!”